लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह से ही बादल छाई हुई है, मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यूपी के आगरा, बिजनौर, बदायूं, बरेली, मैनपुरी, कासगंज, फरुखाबाद,एटा और शाहजहांपुर के आस-पास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के अंत तक मौसम का यही रुख बना रहेगा और लोगों को अधिकतम तापमान में गिरावट आने से गर्मी से राहत मिलेगी.
झांसी: बारिश के लिए अनोखा तप, कंधे पर लाद कर हल चला रही हैं बेटियां
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, चक्रवाती परिस्थिति बनने से तेज हवाएं चलेंगी और सोमवार-मंगलवार को तेज बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद भी इस सप्ताह के अंत तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा. इससे अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यनूतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा.
भदोही: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, थानेदार पर हत्या का केस दर्ज
लखनऊ के अलावा गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 23 डिग्री, बनारस का 22 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 25 डिग्री और झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.