नई दिल्ली: यूपी चुनाव के पहले चरण की नोटिंग में दस दिन से भी कम वक्त बचा है. यूपी सभी पार्टियां और नेता प्रचार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. आज भी सभी पार्टियों के नेता पूरे प्रदेश में कई जगहों पर रैलियां और रोड शो करेंगे.


अखिलेश-राहुल का रोड शो
अखिलेश यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ के बाद आगरा में आज साथ साथ रोड शो करेंगे। ये रोड़ शो दयालबाग से चिपीटोला के बीच करेंगे। दयालबाग से लेकर चिपीटोला की दूरी 12 किलोमीटर है। अखिलेश यादव फिरोजाबाद जिले में तीन और आगरा में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।


अमित शाह करेंगे पदयात्रा
बीजेपी राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी उम्मीदवार लक्ष्मीकांत वाजपेयी के समर्थन में पुरानी चुंगी, दिल्ली रोड से घंटा घर पदयात्रा करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी आज दो रैलियां करेंगे. राजनाथ सिंह एक रैली लखीमपुर खेरी के कास्ता में तो दूसरी रैली इटावा के भरथना में करेंगे.


मायवती की रैलियां
बीएसपी अध्यक्ष मायावती मुजफ्फरनगर और एटा जिले में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। पहली रैली मुज़फ्फरनगर शहर के नुमाइश ग्राउंड में दूसरी रैली एटा में है.