पटना: आईआरसीटीसी घोटाले में आरोपी लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की आज कोर्ट में पेशी है. खराब स्वास्थ्य के कारण रांची के रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती लालू यादव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पेशी में शामिल होना है. लालू की ये पेशी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से दायर चार्जशीट पर अदालत के संज्ञान के बाद होनी है. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ अलग अलग चार्जशीट दायर की थी.


यह मामला साल 2006 से जुड़ा हुआ है जब लालू प्रसाद यादव देश के रेल मंत्री थे और उन्होंने रेलवे की जमीन पर बने दो होटल जो कि पुरी और रांची में थे, उन्हें चलाने की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को दी थी. उस वक्त लालू यादव पर आरोप लगे थे कि उसके एवज में उन्होंने पटना में करोड़ों रुपए की जमीन ली है. सीबीआई और ईडी ने इस मामले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया था. फिलहाल लालू यादव को छोड़कर के बाकी सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है.


लालू के कोर्ट में पेश नहीं हो पाने कारण उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी. उन्हें आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जरिए पेश करने का आदेश जारी किया था. लेकिन रांची के रिम्स प्रबंधन ने लालू यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें आज भी कोर्ट में पेश होने से मना किया है.


यह भी देखें: