लखनऊ: परिवार में चल रहे घमासान के खत्म होने के बाद वापस सियासी मैदान की तरफ रुख करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव से ठीक पहले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है. हांलाकि, इस खास मौके पर उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मौजूद नहीं रहे.
चुनाव जीतने के लिए सपा की तरफ जारी किए गए इस घोषणापत्र में हर तबके की झोली भरने की कोशिश की. इस लोकलुभावन घोषणापत्र में वादों की झड़ी लगाई गई.
आईए आपको बताते हैं कि अखिलेश ने यूपी के आवाम से कौन-कौन से 10 बड़े वादे किए हैं:-
1. गरीबों के बीच मुफ्त गेहूं और चावल का वितरण होगा. इसके साथ ही 'फारमर फंड' के जरिए किसानों की हालत को बेहतर बनाया जाएगा.
2. एक करोड़ लोगों को हर महीने 1000 रुपये पेंशन मिलेगा और गरीब महिलाओं को खाना बनाने के लिए प्रेशर कूकर दिया जाएगा.
3. कुपोषित बच्चों को हर महीने एक लीटर घी और एक किलो मिल्क पाउडर दिया जाएगा.
4. बस किराए में महिलाओं को 50 फीसद की छूट दी जाएगी.
5. लखनऊ के साथ-साथ अब आगरा, कानपुर, वाराणसी और मेरठ में भी मेट्रो का निर्माण किया जाएगा
6. लोगों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. फिलहाल 1 करोड़ 40 लाख लोगों ने समाजवादी स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.
7. कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग हॉस्टल बनाए जाएंगे.
8. राज्य के 25 जनपदों को फोर-लेन सड़क के जरिए जिला मुख्यालय से जोड़ा जाएगा.
9. जिन लोगों की सलाना कमाई 1.50 लाख से कम है, उनके मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी.
10. इसके साथ इस घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों के लिए भी कई एलान किए गए