लखनऊ: कोरोना वायरस के केस देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देश में कोरोना से 15712 लोग संक्रमित हैं तो वहीं 2231 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से अब तक 507 लोगों की जान चली गई है. वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक राज्य में कुल 959 सक्रिय मामले हैं.


उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के 959 सक्रिय मामले हैं. अब तक 108 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में 17 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.


उन्होंने आगे कहा है कि राज्य में 0-20 आयु ग्रुप में कोरोना के 18.5% मामले , 21- 40 आयु ग्रुप में- 47.3%, 41-60 आयु ग्रुप में- 24.7% और 60 वर्ष से ऊपर आयु ग्रुप में- 9.4% मामले सामने आए हैं.


योगी आदित्यनाथ ने UP आए 5 लाख श्रमिकों को रोजगार देने के लिए समिति बनाने को कहा


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि पिछले 45 दिनों में राज्य में आए 5 लाख श्रमिकों को रोजगार देने के लिए एक समिति का गठन किया जाए. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने रविवार को यह जानकारी दी. सीएम ने देश के विभिन्न हिस्सों से पिछले 45 दिनों में राज्य में आए श्रमिकों के हित में यह फैसला लिया है.