पालघर: जानलेवा कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान सिर्फ़ ज़रूरी काम से ही लोग बाहर निकल पा रहे हैं. ऐसे में लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई के नजदीक पालघर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सांप काटने के बाद एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जब वह घर जा रहा था तो उसकी मौत हो गई. लॉकडाउन की वजह से कोई वाहन उपलब्ध न होने के कारण उसके मृत शरीर को बाइक पर ही ले जाया गया.
देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन चल रहा है. आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है. दरअसल मूल रूप से पालघर जिले के चिंचारे के रहने वाला वावरे नाम के शख्स को कुछ दिन पहले एक जहरीले सांप ने काट लिया था. इलाज के लिए कासा के एक उप-जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. कासा उप जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि उपचार पूरा होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. हालांकि, आज घर जाते समय वावरे की मोटरसाइकिल पर अचानक मृत्यु हो गई.
घर जाने के लिए वाहन उपलब्ध ना होने के कारण उसके दोनों बच्चों ने मोटरसाइकिल पर ही मृतक को घर ले जाने का फैसला किया. मृतक के परिजनों ने कासा उप ज़िला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उचित इलाज नहीं मिलने का भी आरोप लगाया है. मृतक के बेटों के मुताबिक इलाज ना होने से बीच सड़क पर मोटरसाइकिल पर बैठे उनके पिता की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई.
यहां पढ़ें
कोरोना का रोना: झारखंड के मुख्यमंत्री को अब टीवी रिचार्ज के लिए आई मदद की गुहार
Lockdown के बीच मुसीबत में फंसे लोगों के लिए हीरो की तरह काम कर रही है दिल्ली पुलिस