कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिल्हौर इलाके में मंगलवार रात प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. इस ट्रक की दूसरे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. साथ ही 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.


बिल्हौर के पुलिस अधिकारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हरियाणा से करीब 45 मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा एक ट्रक नानामऊ के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही ट्रक पलट गए. घायलों का इलाज किया जा रही है.


कल (19 मई )हुआ था बिहार में भीषण सड़क हादसा


बता दें कि कल बिहार के नवगछिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नवगछिया में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. हादसे में बस पर सवार चार लोग भी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है.वहीं ट्रक चालक फरार है.


भागलपुर जा रहे थे मजदूर


बताया जा रहा है कि बस मजदूरों को लेकर भागलपुर जा रही थी. SDO मुकेश कुमार ने बताया कि बस और ट्रक के बीच में टक्कर होने से ट्रक पलट गया था. वहीं नौ शवों को बरामद किया गया है. मजदूरों के आधार कार्ड के अनुसार ये लोग चंपारण के थे.


ये भी पढ़ें-


महाराष्ट्र से यूपी के बस्ती लौटे 50 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, निगरानी में भेजे गए


Lockdown 4: बिहार सरकार का फैसला, लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ऑड-ईवन तर्ज पर चलेंगी गाड़ियां