यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, इन 14 लोगों की हुई मौत
हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में बस ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई.
फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
मामला खंगर इलाके का है जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस आगे जा रहे कंटेनर से जा टकराई. जिसके चलते दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या अब 14 तक पहुंच गई है. जिनमें से 12 की पहचान हो गई है. फिलहाल अभी तक दो लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है.
पुलिस का कहना है कि हादसे में मुकेश कुमार, कलमुद्दीन, विनोद कुमार, हरिंदर पासवान, भगवान चौधरी, ट्रक ड्राइवर भूरा सिंह, चंदन महतो, नागेश्वर शाह, गुलशन कुमार, अनिल शाह, राकेश कुमार और चंदन सहित दो और लोगों की मौत हुई है. मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है. शाम तक शवों का पोस्टमार्टम होने की संभावना है. पुलिस का कहना है इस हादसे में 25 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें-
दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस ने 1171 करोड़ रुपये में खरीदा आलीशन घर
भारत और इंग्लैंड की सेनाओं के बीच पांचवां साझा युद्धाभ्यास 'अजेय वॉरियर' आज से शुरू