देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन 18 पर दिल्ली आगरा रूट पर पथराव
देश की सबसे बेहतरीन सुविधाओं से सुस्सजित ट्रेन 18 पर दिल्ली आगरा रूट पर ट्रायल रन के दौरान उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. इस ट्रेन के 29 दिसंबर से दिल्ली- वाराणसी रूट पर चलने की उम्मीद है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन-18 पर ट्रायल रन के दौरान उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. इस पथराव के कारण ट्रेन का एक विंडो टूट गया. ट्रेन पर पथराव दिल्ली-आगरा रूट पर ट्रायल रन के दौरान किया गया. घटना के कुछ ही घंटों बाद रेलवे ने लोगों से सरकारी प्रोपर्टी को क्षति नहीं पहुंचाने की अपील की. रेलवे ने कहा कि सरकारी प्रोपर्टी लोगों की सुविधाओं के लिए होती हैं और इसे नुकसान न पहुंचाएं. बता दें कि ट्रेन 18 का तेजी से ट्रायल रन किया जा रहा है क्योंकि उम्मीद के अनुसार 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं.
घटना की जांच की जा रही है. रेलवे अधिकारियों को भरोसा है कि जल्द ही पथराव करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह ट्रेन आधिकारिक रूप से वाराणसी और दिल्ली के बीच चलेगी. यह देश की पहली इंजनलेस ट्रेन है. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन 180 किमी की रफ्तार से पटरी पर दौड़ी. परीक्षण के दौरान जब ट्रेन ने 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी तो ट्रेन में लड्डू बांटे गए. लोको पायलट पदम सिंह गुर्जर और उनके सहायक ओंकार यादव को सबसे पहले मिठाई की पेशकश की गई. पदम सिंह ने मीठा खाने के बाद कहा, "हम इस महान अवसर का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हैं." यादव ने कहा, "मुझे इस ऐतिहासिक परीक्षण का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस होता है."
हालांकि, रेलवे ट्रेन के आधिकारिक परिचालन शुरू होने के बाद इसे 160 किमी की रफ्तार से ही चलाने की इजाजत देगी. यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस करेगी. इस ट्रेन में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. अधिकारी ने कहा, "हम एक हफ्ते में परीक्षण खत्म होने की उम्मीद कर रहे हैं और इसके बाद हम सीआरएस मंजूरी ले लेंगे." विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ सुसज्जित, 100 करोड़ रुपये की ट्रेनसेट में वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, टच-फ्री बायो-वैक्यूम शौचालय, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चाजिर्ंग पॉइंट्स और क्लाइमेट कंट्रोल प्रणाली जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
यह भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पर नितिन गडकरी बोले- कोई दिलचस्पी नहीं है ब्रिटेन के एयरपोर्ट पर ड्रोन्स देखे जाने के बाद 760 फ्लाइट्स कैंसिल, 1.10 लाख पैसेंजर प्रभावित देखें वीडियो-