पूर्वोत्तर रेलवे: नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से 3 दिन बदले हुए रुट पर चलेंगी कई ट्रेनें
लखनऊ: यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे 10 से 13 जुलाई तक दीदारगंज रोड स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करेगा. इसी वजह से रेल प्रशासन ने कुछ गाड़ियों के रुट डायवर्जन, शॉर्ट हाल्ट और समय में बदलाव किया है.
मऊ-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि 10 और 12 जुलाई को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-शाहगंज के स्थान पर मऊ-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि वहीं रिशिड्यूलिंग के तहत 10 और 13 जुलाई को आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 2 घंटा 10 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी.
आजमगढ़-शाहगंज के बीच निरस्त रहेगी यह ट्रेन
यादव ने बताया कि इसी क्रम में शॉर्ट टर्मिनेशन के तहत 10 से 13 जुलाई तक 55137/55140 बलिया-शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी आजमगढ़ स्टेशन पर टर्मिनेट होगी और आजमगढ़ से ही ओरिजनेट होगी. यह गाड़ी आजमगढ़-शाहगंज के बीच निरस्त रहेगी.
उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को गाड़ी संख्या 55139 बलिया-शाहगंज सवारी गाड़ी आजमगढ़ स्टेशन तक ही चलेगी, वहीं 15 जुलाई को गाड़ी संख्या 55163 शाहगंज-औड़िहार सवारी गाड़ी आजमगढ़ स्टेशन से चलाई जाएगी.