बरेली: ट्रेनी आईपीएस अफसर अशोक मीणा ने थाना प्रभारियों के लिए एक आदेश जारी किया है जिसमें आदेश दिया गया है कि पत्रकारों के थाने में आने का समय निर्धारित किया जाए और सभी पत्रकारों की जांच कराई जाए. इस आदेश के बाद पत्रकारों में रोष है.


ट्रेनी आईपीएस अशोक मीणा ने लिखित में सभी थाना प्रभारियों को ये आदेश दिया है. सीओ सेकेंड के पद पर तैनात मीणा के सर्कल में तीन थाने- किला, सुभाषनगर और सीबीगंज आते हैं. अशोक ने तीनों थाने में आदेश जारी किया है.


आदेश में कहा गया है कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में रहने वाले पत्रकारों की जांच करें और फ़र्ज़ी पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही करें. उन्होंने आदेश में लिखा है कि पत्रकारों के लिए वक्त निश्चित किया जाए और उसी वक्त घटनाओं पर बात की जाए.


पत्रकारों की परेशानी ये है कि घटनाएं वक्त देख कर तो होती नहीं हैं और एक नियत समय ही वे थाना प्रभारी से जानकारी ले पाएंगे तो खबर निश्चित रूप से जनता तक बहुत देर में पहुंचेगी और शायद तब तक उस घटना का महत्व ही खत्म हो जाए.


वहीं इस मामले में एडीजी ज़ोन प्रेम प्रकाश ने कहा है कि हम लोग प्रेस की स्वतंत्रता पर पाबंदी नहीं लगा सकते. उन्होंने कहा अशोक नए अधिकारी हैं उनको जानकारी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस मामले की एसएसपी जोगेंद्र कुमार से जांच कराई जाएगी.