मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में किया भारी फेरबदल, 34 आईपीएस सहित 221 पुलिस अधिकारियों का तबादला
मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल करते हुए पिछले 24 घंटे में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 34 अधिकारियों सहित 221 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिये.
![मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में किया भारी फेरबदल, 34 आईपीएस सहित 221 पुलिस अधिकारियों का तबादला transfer of 221 police officers including 34 ips in madhya pradesh मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में किया भारी फेरबदल, 34 आईपीएस सहित 221 पुलिस अधिकारियों का तबादला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/09184834/kamalnath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल करते हुए पिछले 24 घंटे में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 34 अधिकारियों सहित 221 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिये. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम और शनिवार सुबह मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में 34 आईपीएस और 187 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.
जिन 34 आईपीएस का तबादला किया गया है, उनमें दो पुलिस महानिरीक्षक, छह उप पुलिस महानिरीक्षक और नौ पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं. वहीं, जिन 187 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें 35 सहायक पुलिस अधीक्षक एवं 152 उप पुलिस अधीक्षक शामिल हैं.
वरिष्ठ आईपीएस एम आर कृष्णा (1985 बैच) को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस कर मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन भोपाल का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि उप परिवहन आयुक्त ग्वालियर वी के सूर्यवंशी अब विशेष सशस्त्र बल इंदौर रेंज के नये पुलिस महानिरीक्षक होंगे.
इनके अलावा, विशेष सशस्त्र बल इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जी जी पाण्डे को नारकोटिक्स इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि साइबर पुलिस मुख्यालय, भोपाल की महिला सहायक पुलिस महानिरीक्षक रुचि वर्धन मिश्र अब इंदौर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगी.
वहीं, इंदौर ग्रामीण के उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा अब उज्जैन रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक बनाये गये हैं, जबकि इंदौर के उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा अब पुलिस मुख्यालय भोपाल के उप पुलिस महानिरीक्षक होंगे.
चंद्रशेखर सोलंकी को देवास का नया एसपी बनाया गया है, जबकि हिमानी खन्ना को एसपी कटनी, एम.एल. छारी को एसपी होशंगाबाद, डी. कल्याण चक्रवर्ती को एसपी दतिया, मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को एसपी पूर्व इंदौर, गुरुकरण सिंह को एसपी नरसिंहपुर, मांगीलाल सोलंकी को एसपी डिण्डोरी, मनोज कुमार श्रीवास्तव को एसपी आगर मालवा और भगवत सिंह बिरदे को एसपी हरदा का जिम्मा सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें-
सीबीआई की कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ जारी, आधे घंटे बाद वकील को CBI कार्यालय से बाहर जाने कहा रॉबर्ट वाड्रा से आज 3 घंटे तक ED ने की पूछताछ, आर्म्स डीलर संजय भंडारी से कनेक्शन को लेकर पूछे गए सवाल यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 77 तक पहुंची, चूहे मारने की दवाई मिलाने का है शक 'फायर', 'अर्थ' और 'वाटर' जैसी फिल्म बनाने वाली दीपा मेहता को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)