ट्रिपल मर्डर मामला: JDU विधायक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे तेजस्वी यादव कल अपने विधायकों के साथ जाएंगे गोपालगंज
तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी इस मामले में जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.
पटनाः बिहार के गोपालगंज के ट्रिपल मर्डर केस में आरजेडी ने आक्रामक रुख अपना लिया है. शुक्रवार को आरजेडी नेता तेजस्वी ने पार्टी के सभी विधायको को राबड़ी देवी के आवास पर बुलाया है. गोपालगंज के ट्रिपल मर्डर में हत्या की साजिश रचने के आरोपी जेडीयू के विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तेजस्वी शुक्रवार सुबह 9 बजे अपने सभी विधायकों के साथ गोपालगंज जाएंगे.
गौरतलब है कि तेजस्वी ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था. रविवार रात रूपनचक गांव में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने आरजेडी नेता जेपी यादव के घर पर गोलीबारी कर दी, हमले में उनके पिता महेश चौधरी और मां संकेशिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हमले में जेपी यादव और उनके भाई शांतनु यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान शांतनु यादव ने दम तोड़ दिया. वहीं जेपी यादव का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय और भतीजे मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं तेजस्वी यादव 26 मई को जेपी यादव से मिलने पीएमसीएच पहुंचे थे. पीएमसीएच के बाहर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. तेजस्वी ने दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज में हुए गैंग वॉर को लेकर तेजस्वी यादव के आंदोलन करने की चेतावनी को बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने चुनौती दी है. नीरज कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेता इस योग्य नहीं है की सवाल उठा सकें.
नीरज कुमार ने कहा कि इससे ज्यादा मुकदमे लालू जी के काल में थे. विधायक पर आरोप है पुलिस उसकी जांच कर रही है. अगर जांच में दोषी पाए जाएंगे तो विधायक जेल जाएंगे. अगर तेजस्वी के पास सबूत हैं तो दें. उन्होंने कहा कि जेपी यादव जिनके पक्ष में तेजस्वी यादव खड़े हुए हैं, उनपर भी एक मुकदमा कायम हुआ है. ये मुकदमा है मुन्ना तिवारी की हत्या के आरोप में साजिश का.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी लंबे समय तक प्रवासी बने हुए थे, ये राजनैतिक आपदा लाना चाहते हैं और वो भी अपराध के बिंदु पर. लेकिन अपराध के मामले में इनका चेहरा इतना दागदार है कि यह चेहरा दिखाने लायक नहीं हैं.