गोरखपुर: तीन तलाक पर बैन को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है, तो वहीं तलाक की शिकार कुछ मुस्लिम महिलाएं इंसाफ के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. ये महिलाएं गोरखनाथ मंदिर में पहुंची हैं, जहां यूपी के सीएम योगी जनता की परेशानियों को सुनने पहुंचने वाले हैं.
गोरखपुर की रहने वाली हसरत को उसके पति ने तलाक दे दिया है. हसरत की शादी महाराजगंज के रहने वाले अब्दुल वहाब से हुई थी, एक साल पहले हसरत के पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और तीसरी शादी करके सऊदी अरब चला गया. अब इंसाफ की गुहार लगा रही हसरत ने योगी आदित्यानाथ के सीएम बनने के बाद गोरखनाथ मंदिर का रुख किया है.
हसरत अकेली नहीं है जिसने इंसाफ के लिए मिनी सीएमओ यानी गोरखनाथ मंदिर का रुख किया है. गोरखपुर की कादिरा भी न्याय के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंची है, कादिरा के पति ने उसे मोबाइल पर ही तीन तलाक दे दिया था.
आपको बता दें कि गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन इस पूरी कोशिश में है कि उनके यहां पहुंचे सभी लोगों को इंसाफ मिले. उनकी पूरी कोशिश है कि कोई भी इंसान जो यहां पहुंचा है बिना इंसाफ मिले वापस जाए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों तीन तलाक की शिकार मुस्लिम महिलाओं से मिले थे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिया था.