इलाहाबाद: इलाहाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों को चाकुओं से गोदकर बेरहमी से क़त्ल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तकरीबन तीस साल की महिला, उसके बुजुर्ग पिता और पांच साल की बेटी का क़त्ल उनके घर में ही किया गया. पांच साल की मासूम बच्ची समेत परिवार के तीन लोगों का क़त्ल किसने और क्यों किया, फिलहाल यह सस्पेंस बना हुआ है.


पुलिस ने शक के आधार पर महिला के दूसरे पति को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए दूसरे पति के दाहिने हाथ की उंगलियां कटी हुई हैं और साथ ही वारदात वाले दिन दोपहर वह अपनी दुकान भी देर से गया था. अफसरों का कहना है कि वह जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर देंगे. एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात के बाद मौके पर जुटी भारी भीड़ के मद्देनजर घटनास्थल पर बड़ी तादात में पुलिस के साथ ही पीएसी भी तैनात कर दी गई है.


यह सनसनीखेज वारदात शहर के करेली इलाके के शम्स नगर मोहल्ले की है. जहां दोपहर तीन बजे के करीब एक ही परिवार में तीन लोगों की खून सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सत्तर साल के बुजुर्ग मोहम्मद यूनुस यहां अपनी तीस साल की बेटी सलमा और पांच साल की नतिनी ऐना व दामाद उस्मान के साथ रहते थे. सलमा की यह दूसरी शादी थी. ऐना उसकी पहले पति की बेटी थी.


उस्मान के साथ सलमा की दूसरी शादी तकरीबन दो साल पहले हुई थी. उस्मान घर जमाई बनकर रहता था. तीनों का क़त्ल किसने और क्यों किया, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि यह वारदात लूट या चोरी की वजह से अंजाम नहीं दी गई है. कातिल ने किसी ख़ास मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया है.


एसएसपी आकाश कुलहरि के मुताबिक़ क़त्ल के पीछे सबसे पहला शक सलमा के दूसरे पति उस्मान पर जा रहा है. ससुराल में रहने के बावजूद उसका सलमा से अक्सर झगड़ा होता था. पुलिस ने उस्मान को कस्टडी में ले लिया है. इलाके के लोगों ने मामले का जल्द पर्दाफॉश किए जाने की मांग की है.