बागपत: यूपी के बागपत जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. मंदिर जा रही तीन महिलाओं के ट्रक ने कुचल दिया. दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि तीसरी महिला घायल है. हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.

सावन के पहले सोमवार पर मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहीं तीन महिलाओं को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. तीसरी महिला को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है.

कोतवाली बागपत क्षेत्र के सरूरपुर गांव में तीन महिलाएं सावन के पहले सोमवार को दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गुफा बाबा मंदिर में जलाभिषेक करने जा ही थी.तीनों महिलाएं मंदिर के पास हाइवे के किनारे खड़े होकर बाकी महिलाओं का इंतजार कर रही थीं.

इसी बीच दिल्ली की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरी महिला को दिल्ली रेफर किया गया है.घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया. महिलाओं के परिजनों ने उनका पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.