अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास में भवन निर्माण समिति के सदस्य नृपेंद्र मिश्रा रामलला के दर्शन करने पहुंचे. नृपेंद्र मिश्रा के अलावा न्यास के महामंत्री चंपत राय, सदस्य राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र, मुख्य पुजारी सतेंद्र दास और अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा भी रामजन्मभूमि परिसर में हैं. यह बैठक अहम मानी जा रही है.
हालांकि, न्यास के कुछ सदस्यों की यह अनौपचारिक बैठक है. इस मुलाकात में न्यास की अगली बैठक की तारीख तय हो सकती है. नृपेंद्र मिश्रा की मुलाकात श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से नहीं हो पाएगी. दरअसल नृत्य गोपाल दास आज दिल्ली में हैं. पांच फरवरी को राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाने का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में किया था. राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील के परासरण के घर पर हुई. उनका घर ही राम मंदिर ट्रस्ट का स्थाई पता है.
इससे पहले भी ट्रस्ट की एक बैठक हो चुकी है. जिसमें इस के परासरण, महंत नृत्य गोपाल दास, अनिल कुमार मिश्रा, चंपत राय, गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार, महंत दिनेन्द्र दासजी, जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद जी महाराज, धर्मदास जी महाराज, कामेश्वर चौपाल, राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र, अयोध्या के डीएम अनुज झा, पेजावर मठ के पीठाधीश्वर विश्व प्रसन्ना आचार्य स्वामी और गोविंददेव गिरीजी महाराज शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL Women's T20: श्रीलंका ने दिया भारत को 114 रनों का टारगेट, राधा यादव ने चटकाए चार विकेट
1 मार्च को कोलकाता में गरजेंगे अमित शाह, झेलना पड़ सकता है लेफ्ट संगठनों का विरोध