कांग्रेस पार्टी आनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टीवी कलाकारों में अपना हित तलाशने की कोशिश कर रही है. हाल ही में बिग बॉस 11 की विनर और 'अंगूरी भाभी' के नाम से मशहूर शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस का हाथ थामा है. ऐसी खबरे हैं कि रामानंद सागर की तरफ से बनाए गए टीवी सीरियल 'रामायण' में 'राम' का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल कांग्रेस के टिकट से इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.


इंदौर से आठ बार सांसद रहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा माहाजन के खिलाफ अरुण गोविल को चुनाव में उतारने के तैयारी कांग्रेस के खेमे में चल रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट की मानें तो मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यालय के करीबी सूत्रों ने बताया कि अरुण गोविल इंदौर सीट के लिए चर्चित नामों में से एक हैं.


15 साल के वनवास के बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस मध्य प्रदेश में 20 से अधिक सीटों को हासिल करने का लक्ष्य रख रही है. इस लक्ष्य में बीजेपी को उसके गढ़ में हराने का रास्ता कांग्रेस अख्तियार करने में जुटी हुई है. भोपाल और इंदौर दो ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं जिन्हें बीजेपी के अभेद्य किलों के रूप में माना जाता है. 30 सालों से कांग्रेस यहां जीत हासिल नहीं कर पाई है.


कांग्रेस के एक वर्ग को लगता है कि अरुण गोविल, जिन्होंने रामानंद सागर की टीवी सीरीज 'रामायण' में अस्सी के दशक के दौरान में 'भगवान राम' का किरदार निभाया था, इंदौर में गेमचेंजर हो सकते हैं. राज्य कांग्रेस मीडिया सेल से नरेंद्र सलूजा ने पुष्टि की, ''अरुण गोविल के नाम पर चर्चा की जा रही है. अगर वह कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन करते हैं, तो इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.''


सूत्रों के अनुसार, इंदौर के लिए जिन अन्य नामों पर विचार किया जा रहा है उनमें उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और पार्टी नेता सत्यनारायण पटेल, पंकज सांगवी और अर्चना जायसवाल शामिल हैं. पटवारी को इस रेस में आगे बताया जा रहा है. सांगवी ने 2013 में इंदौर-5 सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन 11,000 मतों से वह बीजेपी से हार गए.


पटेल को 2009 और 2014 में सुमित्रा महाजन के खिलाफ मैदान में उतारा गया था, लेकिन वह दूसरी बार 4.6 लाख वोटों से हार गए. कांग्रेस की सूची में एक और नाम स्वप्निल कोठारी का है जो शहर के कई शैक्षणिक संस्थानों का प्रमुख हैं और उन्होंने 65,000 छात्रों को पढ़ाने का दावा किया है.



इंदौर-मालवा बेल्ट को भगवा गढ़ के रूप में जाना जाता है, लेकिन कांग्रेस ने इस क्षेत्र में 2018 के चुनावों में गहरी पकड़ बनाई. कांग्रेस के एक वर्ग को लगता है कि अरुण गोविल पार्टी के नरम-हिंदुत्व दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से फिट बैठते हैं. एक नेता ने यहां तक ​​कहा कि गोविल ने एक अन्य लोकप्रिय टीवी सीरीज 'विक्रम और वैताल' में भी 'राजा विक्रमादित्य' की भूमिका निभाई थी. सड़क के रास्ते इंदौर से एक घंटे की दूरी पर उज्जैन है, जहां राजा विक्रमादित्य ने शासन किया था.