बरेली: बरेली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जहां वीडियो गेम खेलते-खेलते एक आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. वीडियो गेम में छात्रा दूसरी स्टेज पर पहुंच गई थी जिसमें उसे आग लगाने का टास्क करना था. गेम को फॉलो करते हुए उसने खुद आग लगा दी. जिस वक्त छात्रा ने घर में आग लगाई उस वक्त घर में केवल छात्रा का छोटा भाई ही मौजूद था.
12 साल की वंशिका की इस हादसे में मौत हो गई. छात्रा के छोटे भाई का कहना है की दीदी वीडियो गेम खेल रही थी और उसके बाद गेम खेलते खेलते वो ऊपर कमरे में चली गई. दस मिनट बाद उसे अपनी बहन के चीखने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद जब वो ऊपर गया तो देखा की दीदी जल रही है.
भाई के शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए और बच्ची की आग बुझाई और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. जिस वक्त वंशिका ने आग लगाई उस वक्त उनके मम्मी-पापा काम करने गए हुए थे और दोनों बच्चे ही घर पर थे.
फ़िलहाल पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करवा रही है. वंशिका आठवीं क्लास में पढ़ती थी और पढाई में बहुत तेज थी.
बरेली: 12 साल की बच्ची ने वीडियो गेम खेलते-खेलते खुद को लगा ली आग
एबीपी न्यूज
Updated at:
24 Mar 2018 05:05 PM (IST)
12 साल की वंशिका की इस हादसे में मौत हो गई. छात्रा के छोटे भाई का कहना है की दीदी वीडियो गेम खेल रही थी और उसके बाद गेम खेलते खेलते वो ऊपर कमरे में चली गई. दस मिनट बाद उसे अपनी बहन के चीखने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद जब वो ऊपर गया तो देखा की दीदी जल रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -