भोपाल: मध्य प्रदेश से दो जुड़वां बच्चों की अपहरण के बाद हत्या का बेहद ही दर्दनाक मामला सामना आया है. इन दोनों बच्चों के शव यूपी के बांदा से बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि 20 लाख रुपये की फिरौती लेने के बाद भी अपहरणकर्ताओं ने बच्चों की हत्या कर दी और उनके शव यमुना में फेंक दिए. इस मामले में पुलिस ने 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.


12 फरवरी को हुआ था अपहरण




  • पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 12 फरवरी को दोनों बच्चे प्रियांश और श्रेयांश चित्रकूट स्थित सद्गुरु पब्लिक स्कूल से बस से घर लौट रहे थे. इसी दौरान इन दोनों बच्चों का अपहरण किया गया.

  • अपहरणकर्ताओं ने बच्चों के कारोबारी पिता से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.

  • पुलिस ने जानकारी दी है कि पिता ने इस मामले की जानकारी दिए बिना 20 लाख रुपये अपहरणकर्ताओं को दे भी दिए थे.

  • चित्रकूट में जुडवां बच्चों के हत्यारों से बरामद बाइक और जीप पर बीजेपी के झंडे लगे हुए हैं, डीजीपी ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला और हत्यारों को फांसी दिलवाएंगे

  • जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने बच्चों से पूछा कि क्या हमें पहचान लोगे, इस पर बच्चों ने हां कहां. इसी के बाद अपहरणकर्ताओं ने दोनों बच्चों के हाथ-पैर बांध कर यमुना में फेंक दिया.

  • चित्रकूट के नयागांव थाना प्रभारी के. पी. त्रिपाठी ने कहा, ''जुड़वां भाइयों के शव उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू गांव के पास यमुना नदी में शनिवार देर रात पानी में तैरते मिले.''

  • बच्चों के शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने सतना जिले के चित्रकूट में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की.

  • पुलिस ने दोनों बच्चों के अपहरण के बाद हत्या के मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके बारे में बताया कि ये लोग पेशेवर अपराधी नहीं है बल्कि जल्द पैसा कमाने के लालच में शॉर्टकट अपनाने वाले संपन्न घरों के लड़के हैं.

  • गिरफ्तार आरोपियों में एक स्कूल के सुरक्षा गार्ड का बेटा, एक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाला लड़का, एक बीटेक का छात्र और एक पुरोहित का बेटा शामिल है.

  • मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बदमाशों का शिकार बने बच्चों के परिजनों से रविवार की सुबह फोन पर बात कर शोक संवेदना वक्त करते हुए आरोपियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.

  • नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने जुड़वा भाइयों की हत्या के मामले में ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन चित्रकूट के अगवा जुड़वा बच्चों को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने में 12 दिन बाद भी असफल रही.


दर्दनाक: एमपी के सतना से अगवा जुड़वां बच्चों के शव 12 दिन बाद बरामद, स्कूल बस से हुई किडनैपिंग

मध्य प्रदेश: किडनैप हुए बच्चों की हत्या पर बोले सीएम कमलनाथ- अफसोस है इन्हें बचा नहीं पाए