जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए यूपी के दो लाल, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है. उन्हांने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोली-बारी में बीएसएफ के शहीद जवानों जनपद देवरिया निवासी एएसआई सत्य नारायण यादव और फतेहपुर निवासी कांस्टेबल विजय कुमार पाण्डेय के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन वीर सपूतों को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है. उन्हांने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी.
सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करा रही है बीजेपी, पास होने पर ही मिलेगा 2019 में टिकट
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अखनूर सेक्टर के परगवाल इलाके में पाकिस्तानी जवानों ने देर रात करीब 1:15 बजे गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें अग्रिम चौकियों की हिफाजत में लगे एएसआई सत्य नारायण यादव और कांस्टेबल विजय कुमार पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.