शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के पुवायां तहसील क्षेत्र में आज चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता समेत तीन लोग गम्भीर रूप से झुलस गए.
पुवायां के उप जिलाधिकारी मोहम्मद मोइन उल इस्लाम ने बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के टाह गांव में उस्मान नामक व्यक्ति की पत्नी रूबी अपने घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान वह पानी लेने के लिए बाहर गयी. इसी बीच, चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई.
उन्होंने बताया कि घर में मौजूद इमरान (चार) और उसके भाई उस्मान (दो माह) की आग में झुलसकर मौत हो गई.
इस्लाम ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश में उस्मान, रूबी और मुशीर नामक एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी. बहरहाल, पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की है.
शाहजहांपुर: चूल्हे से निकली चिंगारी ने छीन लिया घर का वारिस
एजेंसी
Updated at:
23 Mar 2018 07:20 PM (IST)
पुवायां के उप जिलाधिकारी मोहम्मद मोइन उल इस्लाम ने बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के टाह गांव में उस्मान नामक व्यक्ति की पत्नी रूबी अपने घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान वह पानी लेने के लिए बाहर गयी. इसी बीच, चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -