लखनऊ: मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद दबोचे गए दो गौ तस्करों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने इन दोनों आरोपियों के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटीन के लिए भेज दिया है.


बताते चलें कि शुक्रवार को जिले की एक अस्थाई जेल में बंद दो बंदियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. श्यामनगर और माधवपुरम निवासी इन दोनों गौ तस्करों को कंकरखेड़ा पुलिस ने बीती दो मई को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. मुठभेड़ के दौरान दोनों ही बदमाश मामूली रूप से घायल भी हुए थे. जिसके बाद उन्हें अस्थाई जेल में रखा गया था.


उधर, शुक्रवार रात इन दोनों गौ तस्करों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारियों में खलबली मची है.


एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया दोनों आरोपियों के संपर्क में आए 4 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन के लिए भेज दिया है. पूरे थाने को भी सेनिटाइज कराया गया है. उधर, यह भी चिंता का विषय है कि आखिर यह दोनों अस्थाई जेल में रहते हुए कोरोना से संक्रमित हुए हैं या पहले से ही संक्रमित थे. दोनों ही सूरत में इन बंदियों के साथ जेल में बंद रहे अन्य बंदियों पर भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है. बताते चलें कि अस्थाई जेल में कई विदेशी जमाती भी हैं. फिलहाल अस्थायी जेल में बंद सभी बंदियों की कोरोना जांच करने की तैयारी चल रही है.