मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस अपराधियों पर मानो काल बनकर टूट रही है. दिन ढलते ही पुलिस सड़कों पर उतर जाती है और बदमाशों की शामत आ जाती है. ताजा मामला शाहपुर का है जहां पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों के फायरिंग करने पर जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हो गए.
घायल बदमाश अमजद शाहपुर से टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. जिस पर यूपी उत्तराखंड हरियाणा व अन्य राज्यों में लगभग 48 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दूसरे घायल बदमाश शादाब पर भी लूट और हत्या के 8 मुकदमे मुजफ्फरनगर जनपद में दर्ज हैं.
मुठभेड़ में सब इस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह व सिपाही राजीव कुमार भी घायल हो गए. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने बाइक, दो तमंचे, 6 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने घायल बदमाश व पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
आपको बता दें कि एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर जिले में एक विशेष अभियान रात्रि में चेकिंग का चलाया जाता है. चेकिंग के दौरान ही शाहपुर पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने अमजद और शादाब को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश व पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.