बरेली: दिन निकलते ही आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश सर्राफ कारोबारी के मुनीम को गोली मारकर 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉम्बिंग शुरु कर दी जिसके बाद हुई मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए. घटना में एक पुलिसवाला भी घायल हुआ है. मुठभेड़ अभी भी जारी है.


खबर के मुताबिक सर्राफ अनूप अग्रवाल के यहाँ काम करने वाले कर्मचारी सुमित, कांता प्रसाद और विमल शास्त्रीनगर से बरेली जंक्शन के लिए ऑटो से निकले थे. इनके पास सर्राफ का 15 लाख कैश था. रास्ते में कोतवाली थाना क्षेत्र में कोहाड़ापीर की पुलिया के पास बाइक सवार करीब छह बदमाशों ने ऑटो रोक लिया और लूट की कोशिश की.


कर्मचारियों ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने सुमित नामक कर्मचारी को गोली मार दी और बदमाश 15 लाख कैश लूट कर फरार हो गए. कोहाड़ापीर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात के बाद एडीजी प्रेम प्रकाश और एसएसपी मुनिराज मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.


घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मुनीम को अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है. सुबह सुबह हुई लूट की इस बड़ी वारदात के बाद एडीजी से लेकर एसएसपी मुनिराज समेत तमाम अफसरों ने मौके पर पहुंच कर सर्राफ कर्मचारियों से पूछताछ की.


एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस ने चेकिंग की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.


इसके बाद खबर आई कि कॉम्बिंग के वक्त पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई जिनसे उनकी मौत हो गई. शहर कोतवाल गीतेश कपिल के भी हाथ में गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.


बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और पुलिस बदमाशों पर काबू के लिए प्रयास कर रही है.