नोएडा: बीती रात दिल्ली से सटे यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा की तरफ से आलुओं से भरा एक ट्रक आ रहा था. अचानक टायर फटने से ट्रक डिसबैलेंस हो गया और ट्रक दूसरे ट्रक से जा टकराया.
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिस ट्रक का टायर फटा वह आलुओं से भरा हुआ था. हादसे होने के बाद सड़क पर चारों तरफ आलू बिखरे हुए हैं.
हादसे के बाद जख्मी शख्स को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. वहीं जिन दो लोगों की मौत हुए है उनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस फिलहान इन दो लोगों की पहचान में जुट गई है ताकि इनके परिवार वालों को जल्द से जल्द हादसे की सूचना दे दी जाए.