वाराणसी। वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर मुंबई से चलकर मंडुवाडीह स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो लोग मृत मिले. सूचना मिलने पर शव उतारने के लिए पूरी तैयारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिला प्रशासन और जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंची. आपको बता दें कि घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ट्रेनें गलत रुट पर चलने के कारण कई घंटे विलंब से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं. इस बीच भूख औऱ प्यास के कारण श्रमिकों की स्थिति बिगड़ जा रही है.


मंडुआडीह स्टेशन पर बुधवार को मुंबई से चलकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 2 लोगों के अलग-अलग बोगियों में मृत मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 01770 बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुंची. इसी दौरान एक मृत व्यक्ति के परिजन रोने लगे. यह देख मौके पर आरपीएफ पहुंची. मृत व्यक्ति के शरीर को छूने को कोई भी व्यक्ति तैयार नहीं था. उसकी शिनाख्त दशरथ प्रजापति 30 वर्ष दिव्यांग के रूप में हुई है.


भाई लालमनी ने बताया कि हमे जौनपुर के लालपुरा बदलापुर जाना था. प्रयागराज से ट्रेन चली तो भाई दशरथ की तबीयत खराब होने लगी मंडुआडीह स्टेशन पर पहुंचने पर उन्हें जगाया तो वह जगे ही नहीं. इसी ट्रेन में पीछे की बोगी में एक और व्यक्ति का शव मिला जिसके मुंह से झाग निकल रहा था और नाक से खून निकला था. मृत व्यक्ति के शरीर पर क्रीम कलर का हाफ पैंट, चेकदार शर्ट व बगल में मोबाइल रखी हुई थी. मौके पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है.