फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव क्षेत्र में सोमवार सुबह भयानक सड़क हादसा हुआ. सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब टायर फट जाने के कारण एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गयाा है.
थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलंदा कस्बे में सुंदर कोल्ड स्टोर के पास सोमवार सुबह करीब छह बजे अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है.
मृतकों की पहचान बिहार के वैशाली जिले के निवासी शमशेर (40) और नूर सईद (36) के रूप में हुई है. सभी कार सवार बिहार के वैशाली जिले से हरियाणा जा रहे थे. कुमार ने बताया कि इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: