वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार वरुणा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक कार सवार दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतकों के पास से शराब की महक आ रही थी.

पुलिस के अनुसार, मृतक के जेब से मिले कागजात के आधार पर एक की पहचान चौकाघाट निवासी लक्ष्मण सिंह (40) और दूसरे की पहवान उनके मित्र सुभाष कुशवाहा निवासी कॉटन मिल चौकाघाट के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि कार सवार दोनों युवकों के मुंह से शराब की बू आ रही थी. दोनों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

वहीं मृतक लक्ष्मण सिंह के पिता राज नरायण ने बताया कि उनका बेटा अपने मित्र के साथ कार से किसी काम से गया था, देर रात वापस लौटते समय वरुणा पुल पर किसी जानवर के अचानक सामने आने से कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ नदी में जा गिरी और दोनों की मौत हो गई.



यूपी की इन बड़ी खबरों को भी पढ़ें

जनाजे की हो रही थी तैयारी तभी फ्रीज़र के अंदर से झांकने लगा मुर्दा, रिश्तेदार डर कर भागे

सपा के डिजिटल योद्धा देंगे बीजेपी को मात, ढाई सौ कार्यकर्ताओं की डिजिटल टीम तैयार

पीएम मोदी के गोद लिए हुए गांवों में उनकी सांसद निधि से नहीं खर्च हुआ एक भी पैसा

डिजिटल वालंटियर्स के जरिए क़ानून व्यवस्था पर नजर रखेगी यूपी पुलिस

लोकसभा चुनावों की तैयारी में बीजेपी, 11-12 अगस्त को होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक