नई दिल्ली/लखनऊ: अपने विरोधियों के छक्के छुड़ाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली इसके साथ ही योगी ने अपने मंत्रीमंडल में दो पूर्व क्रिकेटर्स को जगह दी है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी चेतन चौहान और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में खेले मोहसीन रज़ा वो दो चेहरे हैं जिन्हें क्रिकेट की पिच से राजनीति की पिच पर जगह मिल गई है.


कौन है चेतन चौहान?
पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर चेतन चौहान ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट और 7 वनडे मुकाबले खेले हैं. चेतन चौहान को खासतौर पर टीम इंडिया के लिजेंड सुनील गावस्कर के साथ उनकी साझेदारी के लिए जाना जाता है. चेतन चौहान राजनीति की बिसात पर पुराने खिलाड़ी हैं. चेतन चौहान का जन्म 21 जुलाई 1947 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ. चेतन चौहान बीजेपी के लिए 2 बार सांसद भी चुने जा चुके हैं. वो उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से 2 बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. जबकि साल 2009 में उन्हें पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के संदीप दीक्षित के हाथों चुनाव हारना पड़ा था.

लेकिन इस बार वो अमरोहा के नौगांव सीट से जीतकर विधायक चुने गए हैं.

वहीं योगी सरकार के दूसरी मंत्री क्रिकेटर हैं मोहसिन रज़ा. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किसी मु्स्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट में एक मुस्लिम चेहरे मोहसिन रजा को शामिल किया है.

कौन है मोहसिन रज़ा?
मोहसिन रजा चंद साल पहले ही बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी ने रजा को उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता बनाया था. इसके अलवा रजा क्रिकेट में रणजी मैच भी खेल चुके हैं. चालीस साल के मोहसिन रजा ने गवर्नमेंट जुबली इंटरकॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की. रजा अभी यूपी में किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. नियम के मुताबिक 6 महीने के अंदर उन्हें विधानसभा के किसी एक सदन का सदस्य बनना जरूरी है.

मोहसिन ने उत्तर-प्रदेश के लिए दो फर्स्ट-क्लास मैच भी खेले हैं. मोहसिन तेज़ गेंदबाज़ और विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते रहे हैं.अब देखना ये होगा कि राजनीति की बिसात पर ये कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं.