इटावा: बीच हाइवे पर सामने आई गाय तो पलट गई रोडवेज बस, 2 की मौत
जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बुड़ैला गांव के पास गुरुवार तड़के तेज रफ्तार फजलगंज डिपो की रोडवेज बस आगरा-कानपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई.
इटावा: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बुड़ैला गांव के पास गुरुवार तड़के तेज रफ्तार फजलगंज डिपो की रोडवेज बस आगरा-कानपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हो गए. बस आगरा से लखनऊ जा रही थी.
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और अस्तपाल भेजा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइन के अंतर्गत बुड़ैला गांव के पास आगरा कानपुर राजमार्ग पर गाय को बचाने के चक्कर में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई और हाई-वे से नीचे जा गिरी.
एटा में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, बेहोश छोड़ फरार हो गए आरोपी
पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
एसएसपी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से एक की पहचान में सुमन पांडेय निवासी अकबरपुर, कानपुर देहात के रूप में हुई है. वहीं दूसरे मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रही है. वहीं बस में सवार तीस यात्रियों मे दस घायल हो गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.