झांसी: अभी वाराणसी की लापरवाही भरे हादसे की आग ठंडी नहीं पड़ी थी कि पारीछा थर्मल पावर प्लांट में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. कोयले से भरी मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गयी. कोयला उतारते वक्त वैगन पलट गए. इस दौरान दो मजदूर कोयले की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हालांकि सुपरवाइजर का कहना है कि दोनों की हत्या की गई है. ये पूरा मामला थाना बड़ागांव क्षेत्र स्थित कानपुर रोड का है.
कोयला अनलोड करते समय हुआ हादसा
शहर से करीब 20 किमी दूरी पर पारीछा थर्मल पावर प्लांट स्थित है. यहां कोयले से बिजली उत्पादन किया जाता है. यहां झांसी-कानपुर रेलवे लाइन से ट्रैक बनाया गया है. बिजली बनाने के लिए यहां मालगाड़ियों से कोयला भेजा जाता है. मंगलवार दोपहर 1:30 बजे एक मालगाड़ी से कोयला अनलोड किया जा रहा था. इसी दौरान चिरगांव ब्लॉक के ग्राम मुड़ेई निवासी मजदूर दिनेश सिंह और ब्लॉक बड़ागांव बेहटा निवासी मजदूर स्वामी सिंह मालगाड़ी की चपेट में आ गए.
मजदूरों ने जमकर की नारेबाजी
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि इस हादसे को हत्या भी बताया जा रहा है. मजदूरों ने इस कांड के विरोध में हंगामा और नारेबाजी की है. फिलहाल वहां की स्क्यिोरिटी ने और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा कि वैगन पलने से दो मजदूरों की मौत हो गई. कोयला खाली करते समय ये हादसा हुआ है.
सुपरवाइजर ने कहा- की गई है मजदूरों की हत्या
इस मामले में सुपरवाइजर अशोकर राजपूत ने कहा कि दोनों मजदूरों की हत्या की गई है. रात के वक्त हत्या करके उन्हें कोयले के नीचे दफन किया गया है. जेसीबी का भी इस्तेमाल हुआ है. असलियत क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.