वाराणसी में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 329
वाराणसी के अपर जिलाधिकारी प्रमोद पांडे के अनुसार, सोमवार को 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
वाराणसी: जिले में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है. बतादें कि जिले में अभी एक्टिव केस 85 है, जबकि 149 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वाराणसी के अपर जिलाधिकारी प्रमोद पांडे के अनुसार, सोमवार को 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पॉजिटिव आए केस में एक 45 वर्षीय महिला अवध गरवी सोनारपुर थाना भेलूपुर की रहने वाली है. यह एक गृहिणी है, इसका पति मुर्गिदाना पशुआहार की सप्लाई का काम करता है. दूसरा 52 वर्षीय पॉजिटिव मरीज लखनऊ का निवासी है और वो हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता था. ये शख्स 5 जून को ट्रांसफर होकर ट्रेन से वाराणसी आया था और ब्रिज एन्क्लेव थाना भेलूपुर में रह रहा है.
ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती 7 और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फॉलोअप सैंपल का रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज हुए मरीजों में से 3 का संबंध पुलिस विभाग और 9 का संबंध जैनपुरा, हीरामनपुर, आंधी सिंधौरा, गौरा कुरौना हरतीरथ छितौना तुलसी कुंवा हबीबपुरा हॉटस्पॉट से है.
वाराणसी में बनेंगे 2 नए हॉटस्पॉट अवघ गरवी एवं ब्रिज एन्क्लेव अंतर्गत थाना भेलूपुर दो नए हॉटस्पॉट बनेंगे. वाराणसी में हॉट स्पॉट की संख्या 122 हो गयी है. वही, चिरईगांव एवं महगांवपुरा हॉटस्पॉट आज ग्रीन जोन में आ गए हैं. बतादें कि अब तक 53 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. इनमें से एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 69 है. 69 एक्टिव हॉटस्पॉट में से 23 ऑरेंज जोन में एवं 46 रेड जोन में हैं.
ये भी पढ़ें:
उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार का फैसला पलटा, अब दिल्ली के बाहर के लोगों का भी अस्पताल में होगा इलाज