रक्सौल: भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल से मंगलवार को इमिग्रेशन अधिकारियों ने दो संदिग्ध नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये बिना वीजा के नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे थे. जिनकी पहचान ओहजुरमे विक्टर उगोचुकवू और सेरिकी अबायोमी जेलीली के रूप में हुई है. जब अधिकारियों ने उनसे वीजा मांगा तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताया गया है कि नेपाल से भारत में आने का पासपोर्ट और वीजा नहीं लगता है. जबकि यह नियम केवल नेपाली नागरिकों पर मान्य है.


पूछताछ में तो पहले उन्होंने कहा कि वे दोनों फुटबॉल खिलाड़ी है जिनका मैच कोलकाता में है और वे मैच खेलने वहां जा रहे हैं. लेकिन जब उनके पासपोर्ट का निरीक्षण किया गया तो उसमें बीते 18 मार्च का दिल्ली एयरपोर्ट पर अराइवल का स्टैंप लगा हुआ था. सूत्रों के अनुसार तब स्थानीय अधिकारियों ने दिल्ली के अधिकारियों को इस बात की जानकारी देते हुए जांच शुरू किया तो पाया कि इस तारीख को दिल्ली एयरपोर्ट पर उनलोगों का कोई आगमन हैं ही नहीं. उनके पासपोर्ट पर लगे स्टैंप फर्जी हैं.


सूत्रों ने यह भी बताया कि स्टैंप किसी दलाल के माध्यम से लगाया गया है. अब दूसरी ओर उनके पासपोर्ट पर लगा फर्जी स्टैंप मामले को संदिग्ध बना रहा है. अगर उन्हें फुटबॉल खेलने भारत में जाना ही था तो फिर नेपाल से क्यों, उनका आगमन वैध तरीके से भारत में ही सीधे क्यों नहीं हुआ. फिलहाल मामला बहुत ही पेंचीदा हो गया है. दिन के 11 बजे से लगातार अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं, परन्तु अधिकारी मीडिया से कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं.