एक्सप्लोरर
Advertisement
पुलिस भर्ती परीक्षा: दूसरों की जगह परीक्षा देने पहुंचे दो लोग गिरफ्तार
आरोपियों में से एक का नाम वासुदेव है जो बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है.जबकि दूसरा आरोपी सोनपाल सिंह फिरोजाबाद का है. दोनों ही आरोपियों का खेल उस वक्त खतम हो गया जब परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक अटेंडेस में ये फेल हो गए.
हाथरस: पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है और इसी के साथ यूपी के हाथरस जिले में दूसरों की जगह परीक्षा देने पहुंचे दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 19 जालसाजों की गिरफ्तारी हो चुकी है और इनके बाद ये आकड़ा 21 का हो गया है.
बता दें कि दो दिवसीय परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड करा रहा है. कांस्टेबल के 41 हजार 520 पदों को भरने के लिए परीक्षा 56 जिलों के 860 भर्ती केन्द्रों पर यह संचालित हो रही है.
पैसा लेकर कांस्टेबल बनाने की गारंटी देने वाले 19 जालसाज एसटीएफ की गिरफ्त में
आरोपियों में से एक का नाम वासुदेव है जो बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है.जबकि दूसरा आरोपी सोनपाल सिंह फिरोजाबाद का है. दोनों ही आरोपियों का खेल उस वक्त खतम हो गया जब परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक अटेंडेस में ये फेल हो गए. जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.जहां इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जेल भेज दिया है. ये दोनों हाथरस के आरपीएम इंटर कालेज और आरपीएम डिग्री कालेज परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए हैं.
वासुदेव आगरा के शाहगंज के सत्येंद्र सिंह की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. दूसरा सोनपाल सिंह फ़िरोज़ाबाद के ही गांव गोकुल के अपने मामा के लड़के दीपक की जगह परीक्षा देने आया था.
एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि गोरखपुर से 11 और इलाहाबाद से पांच लोग पकड़े गए हैं. इलाहाबाद के एसएसपी नितिन तिवारी ने जानकारी दी कि इलाहाबाद में तीन और लोग गिरफ्तार किए गए हैं. उनके पास से जासूसी माइक (स्पाई माइक) और कान में लगाया जाने वाला एक छोटा उपकरण बरामद किया गया है.
सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंचीं महिला कैंडिडेट्स के मंगलसूत्र तक उतरवाए गए
यश ने बताया कि पूर्व में भी परीक्षा के दौरान ब्लू टूथ उपकरण के इस्तेमाल की घटनाएं हो चुकी हैं. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि मौजूदा परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो चुका है लेकिन बाद में पता चला कि जिस प्रश्नपत्र का जिक्र किया जा रहा था, वह फर्जी था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion