मेरठ: सरधना के बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दो लोगों को एक अदालत ने जेल भेज दिया है. जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विधायक पर टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में दो आरोपियों को एक अदालत में पेश किया गया था.
विधायक संगीत सोम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए फेसबुक और वाट्सअप पर मैसेज वायरल हुआ था. यह मैसेज संयुक्त व्यापार मंडल के ग्रुप में भी शुक्रवार सुबह पोस्ट कर दिया गया था. इसकी जानकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन ने बीजेपी नगर अध्यक्ष विनोद जैन को दी थी.
दाऊद के पैसे से मुलायम का जन्मदिन मनाने वाले आजम मेरी कुर्बानी ले लें लेकिन मेरी बेटियों को छोड़ दें: अमर सिंह
कौन हैं राय साहेब जिनका नंबर तक नहीं ले सकते समाजवादी पार्टी के नेता, पहली बार देखिए तस्वीर
इसके बाद व्यापारी और नगर अध्यक्ष थाना पहुंचे थे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी थी. हालांकि, इलाके के सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में एकतरफा कार्रवाई कर रही है.
पश्चिमी यूपी में संगीत सोम बीजेपी के फायरब्रांड नेता हैं और मेरठ के सरधना से विधायक हैं. इन दोनों ने व्हाट्सएप पर जो पोस्ट डाली थी उसकी चर्चा जिले भर में थी. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने इन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया और अब इन्हें जेल भेज दिया गया है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने केरल आपदा को लेकर साधा केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना
मुद्दों से ध्यान भटका रही है बीजेपी, देश को नया प्रधानमंत्री देने की लड़ाई लड़ेंगे युवा: अखिलेश यादव
बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले दो लोगों को जेल
एजेंसी, एबीपी न्यूज़
Updated at:
28 Aug 2018 08:13 PM (IST)
सरधना के बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दो लोगों को एक अदालत ने जेल भेज दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -