बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में शुक्रवार की सुबह कांवड़ लेकर लौट रहे 6 कांवड़ियों को रोडवेज बस ने रौंद दिया. इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 कांवड़िया घायल हो गए. जिन कांवडियों की मौत हुई है, वह मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, जनपद बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के एनएच 91 के मामन गांव के पास सड़क के दोनों तरफ कांवरिये चल रहे थे कि तभी बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर 6 कांवड़ियों को रोडवेज बस ने रौंद दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों से मिलने बुलंदशहर डीएम, एसएसपी, और एसपी सिटी भी जिला अस्पताल पहुंचे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान किया. उन्होंने साथ ही घायलों के लिए 50-50 हजार की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की.