300 रूपये की रिश्वत लेते पकड़े गए दो पुलिसवाले, हुए सस्पेंड
एडीजी की एक टीम ने शुक्रवार को यूपी के बंथारा में दो पुलिसवालों को 300 का रिश्वत लेते पकड़ा है.
लखनऊ: एडीजी की एक टीम ने शुक्रवार बंथारा में दो पुलिसवालों को 300 का रिश्वत लेते पकड़ा है. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल ट्रक को पास कराने के लिए 300 की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं.
बंथारा में जबरदस्ती की कई पुलिस शिकायत के बाद एडीजी की एक टीम ने जांच करना शुरू किया था. टीम ने पाया कि कांस्टेबल ने कानपुर रोड पर एक नो-एंट्री जोन बना रखा था और जब भी कोई वाहन वहां से गुजरना चाहता तो उससे रिश्वत ले कर उसे पास कराया जाता था.
एडीजी की टीम ने देखा कि हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल राम किशन ने तीन ट्रक वालों को रोका और पास करने के लिए उनसे रिश्वत मांगी. हालांकि ट्रक ड्राइवर गुजारिश कर रहा था कि उसे जाने दिया जाए. अधिकारी ने बताया कि जब एक ट्रक वाले ने 300 रूपये दिया तो उसे आगे जाने दिया गया. बावजूद इसके कांस्टेबल ट्रक वाले से और पैसे की मांग करता रहा.
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि दोनों कांस्टेबल्स को सस्पेंड कर दिया गया है.