पटना: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बिहार में महागठबंधन के सहयोगी उपेंद्र कुशवाह को बड़ा झटका लगा है. कुशवाह की पार्टी आरएलएसपी के दो विधायक ललन पासवान और सुधांशु शेखर जेडीयू में शामिल हो गए हैं. बता दें कि बिहार में आरएलएसपी के दो ही विधायक थे. स्पीकर की अनुमति के बाद आरएलएसपी के विधायक दल का जेडीयू में विलय कर दिया गया.
बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या की बात करें तो आरजेडी के 80, जेडीयू के 71, आरएलएसपी के दो, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के एक और अन्य 7 विधायक हैं. आरएलएसपी के दो विधायको के जेडीयू में शामिल होने के बाद जेडीयू विधायकों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर लगातार चल रही अनबन के बाद कुशवाह ने एनडीए को छोड़ दिया था. इसके बाद कुशवाह ने महागठबंधन में शामिल हो कर दो सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उनके दोनों उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा. बिहार में लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो 40 सीट में से 39 सीट एनडीए के खाते में गईं हैं वहीं सिर्फ एक सीट महागठबंधन की साथी कांग्रेस को मिली है
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कुशवाह ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, ''जनता का निर्णय सर आंखों पर महागठबंधन/ यूपीए के लिए किसी पर आरोप लगाने के बजाए आत्म-मंथन करने का समय है. यह जीत किसी उम्मीदवार या राज्य सरकार में सत्तासीन नेताओं का नहीं, जनता के नब्ज़ को विपक्ष के नेताओं द्वारा सही से नहीं समझ पाने का नतीजा है.''
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''जनता के निर्णय का हम सम्मान करते हैं. कुछ लोग EVM पर सवाल उठा रहे हैं, कुछ लोग मुद्दों की बात कर रहे हैं तो कुछ अन्य तरह की बातें भी. महागठबंधन एवं UPA के नेताओं के साथ बैठकर समीक्षा करेंगे."