नोएडा: पश्चिम बंगाल एसटीएफ व उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए जमात- उल- मुजाहिदीन के दो सदस्यों रूबेल अहमद उर्फ मनीर उल इस्लाम और मुशर्रफ हुसैन उर्फ मुसा बांग्लादेश को जनपद गौतम बुद्ध नगर के न्यायालय में 24 जुलाई दोपहर को पेश किया गया.


न्यायालय ने उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस को 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है. पश्चिम बंगाल पुलिस दोनों आतंकवादियों को गौतम बुद्ध नगर से लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल ने बताया कि इन दोनों आतंकियों को पश्चिम बंगाल पुलिस व यूपी एटीएस ने एक संयुक्त अभियान के तहत गौतम बुद्ध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.

उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तार आतंकियों से यूपी एटीएस, गुप्तचर एजेंसियों व नोएडा पुलिस ने गहनता से पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान इनसे कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह दोनों आतंकी गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में रहकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे.