बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी के दोनों मामले अलग-अलग गांव से सामने आए हैं. दो महिलाओं की आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है.
गिरवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि मझगवां गांव में महेश वर्मा की पत्नी प्रीति (20) ने रविवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छह महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि घटना के समय पति महेश पहाड़ में पत्थर तोड़ने गया था. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला का पति के साथ मामूली झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने इस तरह का कदम उठाया.
प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडेय ने बताया कि दूसरी घटना स्योढ़ा निहालपुर गांव की है. यहां मोहन यादव की पत्नी गीता (42) ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम कराने के बाद दोनों महिलाओं के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और वारदात के कारणों की जांच जांच शुरू कर दी गयी है.