उद्भव ठाकरे ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- बात तभी होगी जब मंदिर निर्माण की तारीख बताएंगे
दो दिन के अयोध्या दौरे पर पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन राम लला के दर्शन करने जाएंगे. उद्धव ठाकरे आज सुबह रामलला के दर्शन करेंगे.
अयोध्या: अपने सत्तारूढ़ साथी बीजेपी से सवाल करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि वह यह जानना चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 'वास्तव' में कब शुरू होगा, खासकर जब बीजेपी को केंद्र में बहुमत हासिल है और पार्टी किसी भी प्रकार की गठबंधन बाधाओं से बंधी हुई नहीं है. उन्होंने कहा, "मंदिर वहीं बनाएंगे, पर डेट नहीं बताएंगे. पहले ये बताइए आप (बीजेपी) मंदिर का निर्माण कब करेंगे. तब हम बातचीत करेंगे."
उन्होंने कहा कि वह रविवार को रामलला के दर्शन के लिए काफी उत्सुक हैं. ठाकरे ने कहा, "भव्य राम मंदिर का निर्माण आस्था से जुड़ा मामला है जिसका फैसला अदालत में नहीं हो सकता." उन्होंने मोदी सरकार को मंदिर के पक्ष में कानून लाने और इसके लिए समर्थन देने के लिए कहा.
उन्होंने मोदी के '56 इंच का सीना' पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बेकार है अगर इसमें राम मंदिर निर्माण की क्षमता नहीं है. ठाकरे ने बीजेपी नेताओं पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए 'कुंभकरण' कहा जो पिछले चार वर्षो से सो रहा है.
उद्भव अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ चार्टड विमान से यहां हवाईअड्डे आए थे. पार्टी नेताओं ने 'जय भवानी, जय शिवाजी' के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया. वे हवाईअड्डे से होटल गए और उसके बाद वह लक्ष्मण किला मैदान गए जहां उन्होंने अपनी पार्टी द्वारा आयोजित समारोह में भाग लिया. उन्होंने वहां अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की.
उद्धव आज करेंगे रामलला के दर्शन, प्रेस कांफ्रेन्स भी करेंगे
दो दिन के अयोध्या दौरे पर पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन राम लला के दर्शन करने जाएंगे. उद्धव ठाकरे आज सुबह रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद 11 बजे अयोध्या के होटल पंचवटी में प्रेस कांफ्रेन्स करेंगे. अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे ने कल कहा था कि मैं यहां कुम्भकरण को जगाने आया हूं, सब मिलकर मंदिर बनाएंगे तो जल्द पूरा हो जाएगा. हमें मंदिर बनाने की तारीख चाहिए. बाकी बातें बाद में होती रहेंगी. उद्धव ठाकरे ने कल परिवार के साथ सरयू आरती में हिस्सा लिया था.