मुंबई: मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में काम करने वाले एक नेत्रहीन फोन ऑपरेटर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फोन किया. मुख्यमंत्री ने कोविड काल मे एक भी दिन छुट्टी न लेकर रोज ईमानदारी से काम पर आकर लोगों की कॉल अटेंड कर उनकी मदद करने के लिए नेत्रहीन ऑपरेटर राजू की तारीफ की.
सेंट जॉर्ज अस्पताल में कॉल ऑपरेटर की नौकरी करने वाले राजू को इस बात का कभी अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि एक दिन उनको राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फोन आएगा और मुख्यमंत्री कॉल कर उनके काम की तारीफ करेंगे. लेकिन राजू के काम की हर जगह हो रही तारीफ के बारे में सुन मुख्यमंत्री ने खुद राजू को फोन कर राजू की काम के प्रति ईमानदारी को सराहा.
एबीपी न्यूज़ से राजू चौहान ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके साथ ऐसा कुछ होगा. राजू बेहद खुश हैं कि उद्धव ठाकरे ने उनके काम की तारीफ की. राजू इसका पूरा श्रेय अपने अस्पताल के स्टाफ को देते हैं. राजू का कहना है के कोविड महामारी के समय तीन महीने बिना छुट्टी काम करने के पीछे मेरे स्टाफ का सबसे बड़ा योगदान है. सभी मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं.
राजू ने बताया कि कोविड काल मे कोई साधन ना होने के चलते अस्पताल के लोग मुझे घर से लाने और वापस ले जाने का काम करते हैं. मैं भले ही नेत्रहीन हूं, लेकिन कभी मुझे काम को लेकर कम नहीं आंका गया. इस मुश्किल समय में जिस तरह अस्पताल के डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी इत्यादि काम कर रहे हैं, वैसे ही मैं भी कर रहा हूं. राजू इसे समाज के प्रति अपना एक कर्तव्य मानते हैं.
अस्पताल के आरएमओ गणेश भंडारे राजू के काम को लेकर बेहद खुश हैं. गणेश का कहना है कि राजू ने भले ही एक हादसे में आंखों की रोशनी खो दी है, लेकिन उन्होंने हौसला नहीं खोया है. कोविड काल में रोज यह अपने दफ्तर पहुंचते हैं और लोगों का कॉल उठाकर उनकी मदद करते हैं. राजू रोजाना हजारों कॉल अटेंड करते हैं, लेकिन एक दिन उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का कॉल आएगा इसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंन कहा कि राजू की काम की आज हर कोई तारीफ कर रहा है, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री ने फोन कर तारीफ की है ये हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है.
यह भी पढ़ें:
ICMR के कहा- कोरोना के लक्षण वाले हर व्यक्ति के लिए टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी