ऊधम सिंह नगर: हरियाणा के पूर्व सीएम के भाई के पेट्रोल पंप पर लूट, साढ़े सात लाख की नकदी ले उड़े बदमाश
ऊधम सिंह नगर में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भाई के पेट्रोल पंप पर दो नकाबपोश बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश साढ़े सात लाख की नकदी लेकर फरार हो गए हैं.
ऊधम सिंह नगर: ऊधम सिंह नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रखे हैं. यहां बेखौफ बदमाशों ने पूर्व सीएम के भाई के पेट्रोल पंप पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाजपुर में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचों के बल पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बड़े भाई इंदर सिंह के पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को घायल कर बंधक बना लिया और साढ़ सात लाख रुपये की बड़ी रकम लूटकर फरार हो गए. लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद से पुलिस में हड़कंप मच गया है.
7.50 लाख की नकदी लूटकर फरार
दरअसल, बाजपुर के रामराज फार्म ग्राम एनएन टोपा में हरियाण के पूर्व सीएम भपेंद्र सिंह हुड्डा के सगे बड़े भाई इंदर सिंह का पेट्रोल पंप है. रविवार देर रात करीब 1ः35 बजे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश आए और मौके पर मौजूद एक कर्मचारी सईद अहमद को 200 रुपये का पेट्रोल डालने को कहा. वहीं, तेल डालने के बाद इन लोगों ने तमंचों की बट से सईद अहमद के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद दोनों बदमाश सईद अहमद को बंधक बनाकर कैबिन में दाखिल हुए. जहां एक अन्य कर्मी दिनेश मौजूद था. इन लुटेरों ने दिनेश के ऊपर भी तमंचे से वार कर उसको बंधक बना लिया. उसके बाद ये लोग प्रबंधक कक्ष में पहुंचे, जहां रखी अलमारी के दरवाजे को तोड़कर इन लोगों ने 7.50 लाख की नकदी लूट ली और फरार हो गए.
तीन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
घटना के बाद दोनों घायल कर्मियों ने पास ही रह रहे प्रबंधक संजय दहिया को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद संजय ने मालिक हरेंद्र हुड्डा समेत पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद आनन-फानन में एएसपी राजेश भट्ट, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल संजय पांडेय आदि मय फोर्स के मौके पर पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार, संभावितों के ठिकानों पर दबिशें शुरू हो गई हैं. जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का दावा भी किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों पर पंप लूट का मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें:
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के स्वास्थ्य जांच करने वाली डॉक्टरों की टीम भी क्वारंटीन