ऊधमसिंह नगर: विधायक की पहल पर सफाई कर्मचारियों ने टाली हड़ताल, काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
नगर पालिका खटीमा में बदहाल हो चुकी सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्थानीय विधायक ने पहल की है. विधायक की अपील पर सफाई कर्मचारियों ने एक जून से हड़ताल पर न जाने का फैसला किया है.
ऊधमसिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले की सीमांत नगर पालिका खटीमा में सफाई व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. नगर पालिका खटीमा में सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों की मांग है कि पूर्व में निकाले गए 166 सफाई कर्मचारियों की छह माह की रुकी हुई तनख्वाह उन्हें दी जाये, साथ ही निकाले गए कर्मचारियों का समायोजन ठेकेदार के माध्यम से लगाए जाने वाले सफाई कर्मचारियों में कराया जाए.
अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी एक जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले थे. इस हड़ताल की वजह से शहर में बदहाल हो चुकी सफाई व्यवस्था और ज्यादा खराब होने की संभावना पैदा हो गई थी. शहर की सफाई व्यवस्था को पुनः सही करने को लेकर गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने नगर पालिका सभागार में सफाई कर्मचारियों के साथ वार्ता की.
विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सफाई कर्मचारियों को एक जून से हड़ताल पर न जाने की अपील की है। विधायक की अपील पर सफाई कर्मचारियों ने एक जून से हड़ताल पर न जाने का फैसला किया है. लेकिन, अपनी मांगे न माने जाने तक सफाई कर्मचारियों विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम पर आने की बात कही है.