ऊधमसिंह नगर: शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं निजी स्कूल, वेतन मांगने पर नौकरी से धोना पड़ रहा है हाथ
एक तरफ जहां लोग कोरोना के प्रकोप से परेशान हैं तो वहीं ऊधमसिंह नगर में निजी स्कूल अपनी जेब भरने में लगे हैं. निजी स्कूल शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं और वेतन मांगने पर उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.
ऊधमसिंह नगर, एबीपी गंगा। ऊधमसिंह नगर जिले के सीमान्त क्षेत्र खटीमा में लॉकडउन के वक्त कई निजी स्कूल शिक्षकों के शोषण पर उतर आए हैं. शिक्षकों को जंहा दो से तीन महीने का वेतन नहीं मिल पाया है तो वहीं कई शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन ने वेतन की मांग करने पर नौकरी से निकाल दिया है. ऐसे वक्त में परेशान पीड़ित शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.
सरकार का आदेश बना मजाक खटीमा में निजी स्कूल प्रबंधन सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरकार ने लॉकडउन में किसी भी शिक्षक को नौकरी से न निकाले जाने व समय पर वेतन देने के आदेश दिए थे. लेकिन, सरकार के आदेशों का निजी स्कूल प्रबंधन पर असर नहीं पड़ रहा है. खटीमा के कई निजी स्कूलों में वेतन की मांग करने पर टीचरों को नौकरी से निकाला जा रहा है.
कब मिलेगा न्यााय पीड़ित शिक्षक उत्पीड़न के खिलाफ खण्ड शिक्षा अधिकारी से गुहार लगा चुके है. लेकिन, अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है. शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कहते हुए कार्रवाई की दलील दी है.