नई दिल्लीः अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा गर्म है और तमाम नेताओं से लेकर संत समाज और दिग्गज नेता बयानबाजी कर रहे हैं. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार बनाने के बाद अयोध्या में राममंदिर निर्माण करने की घोषणा कर सता में आई मोदी सरकार के नेता अब अयोध्या में राममंदिर निर्माण के मसले पर बैकफुट पर दिखने लगे हैं.


कुछ ऐसा ही बयान अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुची केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने दिया. उन्होंने मंदिर निर्माण में हो रही देरी पर कहा कि हम तो चाहते हैं कि राम मन्दिर बने लेकिन हम राज्य सभा की परीक्षा तो पहले पास कर लें. जो राजनीतिक पार्टियां हैं, वही एकजुट नहीं दिख रही है.

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राम मंदिर के सवाल पर कहा कि 'राम जन्‍मभूमि आंदोलन में मैं सक्रिय रूप से शामिल थी और इससे जुड़े एक मामले पर अभी भी सुनवाई चल रही है. मुझे इस पर गर्व है. राम मंदिर का निर्माण कराना मेरा सपना है, मेरी ओर से इसके लिए जिस भी मदद की जरूरत होगी, मैं करने को तैयार हूं.'


केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान
इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी राम मंदिर के मुद्दे पर बड़ा बयान दे चुके हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "राम लला के मंदिर निर्माण को दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है. हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है, पर मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि वहां राम मंदिर के निर्माण से हमें कोई नहीं रोक सकता. राम जन्म भूमि पर बाबर के नाम की एक भी ईंट नहीं रखने दी जायेगी."

शशि थरूर ने बीजेपी पर लगाए राम मंदिर के सहारे राजनीति करने के आरोप
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर धर्म और प्रतिमाओं का इस्तेमाल अपने एजेंडे के लिए करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार लोगों का ध्यान अपनी विफलताओं से भटका रही है.

इससे पहले संत समाज के लोग और बाबा रामदेव भी राम मंदिर को लेकर अपना कड़ा रुख जाहिर कर चुके हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार को हर हालत में दिसंबर तक राम मंदिर का निर्माण कराने की कोशिश शुरू करानी चाहिए. बीते चंद दिनों में अनेक हिंदू संगठनों और बीजेपी नेताओं ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर कई तीखे बयान दिया हैं. इसमें आरएसएस प्रमुख है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शशि थरूर ने बोला मोदी सरकार पर हमला, कहा- विफलताएं छुपाने के लिए उछाला जा रहा है राम मंदिर का मुद्दा

कोई नहीं रोक सकता राम मंदिर निर्माण, बाबर के नाम की एक ईंट नहीं रखने देंगे: केशव प्रसाद मौर्य