लखनऊ: यूपी के वाराणसी के बाद अब बस्ती ज़िले में भी ओवरब्रिज हादसा हुआ है. बस्ती में नेशनल हाईवे नम्बर 28 पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का 50 मीटर का हिस्सा अचानक गिर पड़ा. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.


उत्तर प्रदेश के बस्ती से फैजाबाद फोरलेन पर नगर थाने के फुटहिया तिराहे पर बन रहा ओवर ब्रिज सुबह 8:10 पर अचानक ढह गया. सुबह का वक्त होने की वजह से इस घटना में 4 लोग घायल हो गए. गनीमत ये रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई है.


ओवरब्रिज के नीचे एक लेबर फंसा गया था, जिसको निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 3 अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर बचाव एवं राहत दल के सदस्य पहुंच गए. डीएम और एसपी भी मौके ने मौके का मुआयना किया है.


खास बात यह है कि एक हफ्ते पहले ही डीएम ने इस ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था और निर्माण कार्य अच्छे से करने के निर्देश दिए थे. बावजूद उसके निर्माण क्वालिटी बेहद खराब थी, जिसकी वजह से ओवरब्रिज का 50 मीटर का हिस्सा ढह गया.

जानकारी के मुताबिक इस ओवरब्रिज का निर्माण एनएचएआई द्वारा करवाया जा रहा था, जिसके निर्माण का ठेका बीसीआईपीएल को मिला था. एनएचएआई के इंजीनियर का जिम्मा था कि वे समय समय पर पुल का निरीक्षण करते रहे ताकि कोई गड़बड़ी न हो, मगर ऐसा नही किया गया और पुल लापरवाही का शिकार हो गया.

हो सकता था बड़ा हादसा

दो दिन पहले इस जगह पर यातायात बंद था क्योंकि सावन की शिवरात्रि के लिए इस नेशनल हाइवे से कांवड़िए गुज़र रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक धूप से बचने के लिए और रात में आराम से लिये कांवड़िए इस निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीच रहते थे. ऐसे में गनीमत यह रही कि 2 दिन पहले यह हादसा नहीं हुआ वरना जानमाल के लिहाज से बड़ा हादसा हो सकता था. नेशनल हाइवे नम्बर 28 बीते 7, 8 और 9 अगस्त को कांवड़ियों की वजह से यातायात के लिए बंद था.

समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा," बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरंत राहत पहुँचाए. इस ‘ना-काम सरकार’ में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एकआध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है. अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जाँच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए."


समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा,"बस्ती में NH28 पर निर्माणधीन पुल गिरा, वाराणसी की तरह हादसा, चुप चुप खड़े हो जरूर कोई बात है, बड़ा अनाचार है भई बड़ा भ्रष्टाचार है, कौन जिम्मेदार है और कौन भागीदार है."


समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह ने कहा-


समाजवादी नेता प्रीति चौबे ने ट्वीट किया-