अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर एजाज़ लकड़ावाला की कोर्ट में पेशी आज, 26 अन्य मामलों में हो सकती है गिरफ्तारी
मुम्बई पुलिस अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर एजाज़ लकड़ावाला को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने जा रही है. एजाज़ लकड़ावाला पर एक व्यापारी को धमकाने और हत्या की साजिश रचने का आरोप है.
मुम्बईः मुम्बई के बिजनेसमैन को धमकाने और हत्या की साज़िश रचने का आरोपी अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर एजाज़ लकड़ावाला को मुम्बई पुलिस ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके पहले कोर्ट ने एजाज़ लकड़वाला को 27 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा था.
आरोप के मुताबिक साल 2016 में जोगेश्वरी के बिजनेसमैन को वसूली के लिए धमकाने के मामले में एजाज़ लकड़ावाला को गिरफ्तार किया गया है. एजाज़ लकड़ावाला पर आरोप है कि उसने एक बिल्डर और व्यवसायी से 2 करोड़ रुपए मांग की थी. जब व्यापारी ने वसूली देने से इनकार कर दिया तो एजाज़ ने अपने साथी प्रशांत राव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
जिस वक्त व्यापारी की हत्या की साजिश रची जा रही थी उस वक़्त प्रशांत राव नाशिक जेल में था. जेल से ही उसने व्यापारी की हत्या करने के लिए 3 शूटरों को तैयार किया था. वहीं मुम्बई पुलिस की एन्टी एक्सटॉर्शन सेल ने 3 शूटरों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद इस साजिश का खुलासा हुआ था. मुम्बई पुलिस 3 दशक बाद एजाज़ लकड़ावाला को गिरफ्तार कपने में कामयाब हुई है. एजाज़ पर जोगेश्वरी के बिजनेसमैन को धमकाने और हत्या की साजिश का यह दूसरा मामला है जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. वहीं 26 अन्य मामलों में भी एजाज़ की गिरफ्तारी हो सकती है.
दहेज हत्या की जांच में बरती लापरवाही, इलाहाबादHC ने सीओ के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट
गैंगस्टर एजाज़ लकड़ावाला पर मुंबई शहर में वसूली, खून और हत्या का प्रयास इस तरह के 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा मुंबई पुलिस के पास एजाज के खिलाफ 80 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं. एजाज लकडावला पर मकोका के तहत भी मामला दर्ज है. जिसमें वसूली के अलावा जान से मारने की धमकी के मामले शामिल हैं.
गौरव चंदेल की हत्या में हुई पहली गिरफ्तारी, हापुड़ और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी
एजाज़ लकड़ावाला मूल रूप से दाऊद गिरोह का सदस्य था. जिसके बाद वह क़ई साल तक छोटा राजन गैंग से भी जुड़ा रहा. वहीं गैंग में पैसों के लिए हुए मतभेद को लेकर साल 2008 के बाद से उसने खुद का गैंग बना लिया और अकेले काम करने लगा. साल 2002 में बैंकॉक में छोटा शकील के शूटरों ने एजाज़ लकड़ावाला पर जानलेवा हमला किया था जिसमें उसे 7 गोलियां लगी थी.