लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नोटबंदी और कैशलेस ट्रांजेक्शन के सरकार के फैसलों का उल्लेख करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि इस फैसले से ‘ब्लड प्रेशर’ की बीमारी भी कम होगी.



डिजी धन योजना और लकी ग्राहक योजना का शुभारंभ


राजनाथ सिंह ने यूपी की राजधानी लखनऊ में डिजी धन योजना और लकी ग्राहक योजना का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘जिन पर काला धन था, नोटबंदी के फैसले से वह धन बेकार हो गया. किसी ने नदी में फेंक दिया, किसी ने कूडे के ढेर में डाल दिया तो किसी ने जला डाला.’’


उन्होंने कहा, ‘‘जो ईमानदारी की जिन्दगी जीता है, सुकून से जीता है. (इस फैसले से) ब्लड प्रेशर की बीमारी भी धीरे धीरे कम होगी.’’ राजनाथ के इतना कहते ही हाल में ठहाके लगे.


भारत ऋषि और मनीषियों का देश


केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आध्यात्मिक देश है. यह ऋषि और मनीषियों का देश है. यहां मूल्यों को लेकर प्रतिबद्धता होती है. गलत पैसा कमाकर मूल्य नहीं अपनाये जा सकते.


इस मौके पर मशहूर बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने अपना काफी पसंद किया गया गीत ‘तेरी दीवानी’ सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.